श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले में भारतीय सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए. इस ऑपरेशन में दो जवान शहीद हो गए. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राजौरी जिले के दादल, सुंदरबनी सेक्टर के क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ और आवाजाही की सूचना के आधार पर, सेना ने 29 जून से व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी बोले- घाटी में अच्छी खासी तादाद में विदेशी आतंकवादी मौजूद.
सैन्य अधिकारियों ने कहा, "बाद में, 8 जुलाई को सूचना की पुष्टि की गई और आतंकवादियों के साथ सक्रिय भागीदारी की तलाश में गश्ती दल को नष्ट कर दिया गया, दादल वन क्षेत्र में आतंकवादियों को देखा और उन्हें चुनौती दी. आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं और हथगोले फेंके, जिससे एक भीषण मुठभेड़ हुई. जिसमें पाकिस्तान के दो विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं."
मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में दो एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है. सेना के बयान में कहा गया, "ऑपरेशन में, नायब सूबेदार श्रीजीत एम. और सिपाही मारुप्रोलू जसवंत रेड्डी को घातक चोटें आईं. इलाके की विस्तृत तलाशी जारी है."
कुलगाम और पुलवामा में भी हुई मुठभेड़
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में पिछले 24 घंटों के अंदर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. ये मुठभेड़ ऐसे समय हुईं जब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के पांच साल पूरे होने पर गुरुवार को घाटी के कुछ इलाकों में बंद रहा.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया "तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगा लिया गया और उनसे बार-बार समर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने संयुक्त तलाश दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई." प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए.
वहीं, कुलगाम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों के आवागमन की सूचना मिलने के बाद जदोरा-काजीगुंड में एक संयुक्त जांच चौकी स्थापित की गई. पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच के दौरान, जब नाका पार्टी ने एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया तो वाहन में बैठे दो आतंकी बाहर निकले और संयुक्त नाका पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. हालांकि, सतर्क नाका पार्टी ने तुरंत प्रभावी जवाबी कार्रवाई की और दोनों आतंकवादी घटनास्थल पर ही मारे गए."
(इनपुट एजेंसी)