जम्मू: वायुसेना के जवानों ने तवी नदी के उफान में फंसे 4 लोगों की बचाई जान, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
वायुसेना ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन ( फोटो क्रेडिट- ANI )

देश के उत्तरी और पहाड़ी राज्यों में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. ऐसे में लोगों की जान-माल को बचाने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) और सेना की मदद ली जा रही है. जहां केरल में अब तक बारिश के कारण होने वाली परेशानियों से 121 लोगों की मौत हो गई. वहीं उत्तरकाशी बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ, यमुना और उसकी अन्य सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है.

इसी बीच जम्मू (JAMMU) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां पर वायुसेना के जवानो ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर के तवी नदी ( Tawi River) में फंसे लोगों को बचा लिया. दरअसल निर्माणाधीन पुल के पास दो लोग उस वक्त फंस गए जब अचानक नदी का बहाव तेज हो गया. जिसके बाद वायु सेना ने हेलिकॉप्टर से दोनों का रेस्क्यू किया. इस दौरान वायु सेना रेस्क्यू करने पहुंची तो ऑपरेशन के दौरान रस्सी टूट गई. लेकिन किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

यह भी पढ़ें:- केरल में बारिश: मृतकों की संख्या 121 पर पहुंची, शवों का पता लगाने के लिए GPR का इस्तेमाल

रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो

वायुसेना ने अपने इस के अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि हमे 12 इस बात की जानकारी मिली थी कि कुछ लोगों को रेस्क्यू किया जाना है. जिसके बाद 12.29 के करीब हेलीकाप्टर वहां पहुंच गई. जहां गरुण कमांडो की मदद से चार लोगों को आसानी से बचा लिया गया. गौरतलब हो कि यमुना नगर में यमुना नदी पर बने हथिनी कुंड बैराज में जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचने से पहले उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई नदी-नाले भी यमुना के जलस्तर में वृद्धि कर रहे हैं.