जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में बदमाशों ने की जमकर लूटपाट, चाकू की नोक पर लाखों का सामान लेकर हुए फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जम्मू से देश की राजधानी नई दिल्ली आ रही जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस की दो बोगियों में गुरुवार की सुबह बादली के पास लूटपाट हुई. जी हां जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस की B3 और B7 कोच में बादली के निकट कुछ लोग चढ़ गए और यात्रियों से उनके मोबाइल, चेन और कैश जैसी चीज लूटकर ले गए. इस घटना के बाद फिलहाल पुलिस शुरुआती जांच में लग गई है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार की सुबह तड़के 3:30 बजे घटी की है जब बादली रेलवे स्टेशन के आउटर पर पैसेंजरों से जमकर लूटपाट की गई. इस वारदात को अंजाम देनें वाले बदमाशों की संख्या 5 से 10 के बीच बताई जा रही है. हालांकि, डीसीपी रेलवे दिनेश गुप्ता ने दावा किया कि बदमाश 3 से 4 थे इसलिए यह वारदात डकैती नहीं, लूट की श्रेणी में आती है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद में सड़क हादसा, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी घायल

सुचना के अनुसार पहले बदमाशों ने ट्रेन के सिग्नल को फेल किया और फिर ट्रेन में दाखिल हो गए. बदमाशों ने चाकू की नोक पर यात्रियों के साथ लगभग 20 मिनट तक ट्रेन में लूटपाट किया. बताया जा रहा है करीब 4 बजे ट्रेन बादली आउटर से चली और जब ट्रेन 4:20 बजे सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंची, तब यात्रियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. रेल मंत्रालय के ट्विटर पर भी यात्रियों ने इस घटना की शिकायत दर्ज करा दी है.

दिनेश गुप्ता, डीसीपी रेलवे का कहना है कि हमें मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही ट्रेन बादली के आउटर पर रुकी तो ट्रेन में 3 से 4 बदमाश एसी कोच में घुस गए और लूटपाट की. इस मामले में लूट का केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी गुप्ता के अनुसार आरोपी की तलाश में टीम जुट गई है और बहुत जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

यह भी पढ़ें- गौरी लंकेश हत्याकांड: बंबई हाईकोर्ट ने तीन आरोपियों को बेंगलुरु से मुंबई के आर्थर रोड जेल में भेजने का दिया आदेश

वहीं रेलवे के रेकॉर्ड पर नजर डाली जाएं तो दिल्ली सीमा में ट्रेनों और स्टेशनों पर लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जीआरपी के रेकॉर्ड के अनुसार साल 2018 में लूट के 14 मामले दर्ज किए गए जबकि 2017 में 10 मामले दर्ज हुए थे. जीआरपी का दावा है कि 2018 में दर्ज हुए सभी मामलों को सुलझा लिया गया. जीआरपी के आंकड़े कहते हैं कि 2018 में डकैती की कोई भी वारदात नहीं हुई. जबकि 2017 में डकैती की 3 वारदात हुई, जिन्हें बाद में सुलझा लिया गया था.