एक ओर देश जहां गणतंत्र दिवस का जश्न मानाने में जुटा है वहीं आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं. सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं जारी हैं. गणतंत्र दिवस पर भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया. इस हमले में CRPF के पांच जवान घायल हो गए. शनिवार को आंतकियों ने कश्मीर घाटी के पुलवामा के खानमो और पंपोर इलाके में हमले किए. आतंकियों ने SOG और CRPF कैंप को निशाना बनाया. इस हमले का सुरक्षाबलों ने कड़ा जवाब दिया. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है.
सुरक्षबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और आतंकियों की तलाश जारी है. बता दें कि सीमा पर पिछले काफी समय से आतंकी गतिविधियां जारी है. उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शुक्रवार शाम को आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड हमला किया. 179 बटालियन के बंकर पर दागा गया ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फट गया. इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है. दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के शादीमर्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसके साथ ही श्रीनगर के लाल मंडी इलाके में सीआरपीएफ के वाहन पर पेट्रोल बम दागा गया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह पटाखा था.
#Visuals: Encounter underway between terrorists and security forces in Khonmoh, Srinagar (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/gxLased8PF
— ANI (@ANI) January 26, 2019
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने पुंछ, राजौरी सेक्टर और सुंदरबनी सेक्टर समेत लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) से सटे चार स्थानों पर सीजफायर तोड़ा था. इन इलाकों में सीमा पार से स्मॉल आर्म्स से फायरिंग की गई थी और मोटार से गोले दागे गए थे. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुहंतोड़ जवाब दिया था.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश का खुलासा किया था. दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के स्पेशन सेल की पकड़ में आए दो आतंकियों के खुलासा किया है कि उन्होंने दिल्ली के कई इलाकों को दहलाने की साजिश रची थी. पुलिस पूछताछ में आतंकियों ने बताया कि उनके निशाने पर लाजपत नगर और पूर्वी दिल्ली की गैस पाइपलाइन थी.