जम्मू-कश्मीरः दहशतगर्दों के नापाक मंसूबे फिर नाकाम, पारिमपोरा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, मौके से हथियार बरामद

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बीती रात परिमपोरा के मल्हूरा में सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबालों को मौके से दो एके राइफल्स और अन्य चीजे बरामद हुई हैं.

सुरक्षाबल (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बीती रात परिमपोरा के मल्हूरा में सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबालों को मौके से दो एके राइफल्स और अन्य चीजे बरामद हुई हैं. J-K: टॉप लश्कर कमांडर नदीम अबरार और उसका पाकिस्तानी साथी एनकाउंटर में ढेर, कई सुरक्षाबलों और नागरिकों की हत्याओं में था शामिल

बुधवार सुबह जारी एक अधिकारिक बयान में बताया गया कि राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया. यह मुठभेड़ नियंत्रण रेखा के पास हुई. अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को दादल गांव में एक तलाश अभियान के दौरान हुई. कुछ हथियारबंद लोगों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार शाम नियंत्रण रेखा के पास इस गांव और उसके आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया गया था.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक जवान घायल हो गया है. अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है और आंतकवादियों को मार गिराने की कोशिश जारी है.

Share Now

\