Jammu and Kashmir: अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों को कामयाबी, गजवत-उल-हिंद और लश्कर के आतंकी का खात्मा
भारतीय सेना (Photo: PTI)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के अवंतीपोरा (Awantipora) के त्राल (Tral) इलाके में आज बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि आतंकी अभी भी इलाके में छिपे हो सकते हैं. J&K: सोपोर में लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार, जवानों और राजनीतिक नेताओं की हत्या करने का लिया था जिम्मा.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, "अवंतीपोरा के त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं." इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी की है.

आईजीपी कश्मीर ने बताया, अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) का आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया. दोनों श्रीनगर शहर में हाल ही में खानमोह श्रीनगर में सरपंच (समीर अहमद) की हत्या सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल थे.

DGP ने आतंकियों को दी चेतावनी 

इस एनकाउंटर से पहले मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नागरिकों और सुरक्षाबलों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. बीते 3 महीनों में घाटी में 42 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. उन्होंने बताया कि आतंकियों की मदद करने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है. अगर कोई इस रास्ते पर चलता है, तो आगे भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया जाएगा और इसमें कोई कमी नहीं आएगी.