श्रीनगर, 9 मई : जम्मू-कश्मीर से हज यात्रियों का पहला जत्था गुरुवार को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो विमानों में सऊदी अरब के लिए रवाना होगा. अधिकारियों ने कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर के 7,008 लोग सऊदी अरब में हज करेंगे. इनमें से 642 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था आज श्रीनगर से रवाना होगा. दो विमानों में 321-321 यात्री श्रीनगर से उड़ान भरेंगे.
तीर्थयात्री सुबह से ही श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके बेमिना में स्थित हज हाउस पहुंचने लगे. तीर्थयात्रियों का पहला जत्था सुबह 8.30 बजे से पहले हज हाउस पहुंचा. दूसरे बैच के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 11 बजे था. सरकार ने हज हाउस से हवाई अड्डे तक तीर्थयात्रियों के परिवहन, विदेशी मुद्रा, सामान निकासी, हवाई अड्डे पर बुजुर्ग और कमजोर तीर्थयात्रियों को विशेष सहायता आदि के लिए विशेष व्यवस्था की है. यह भी पढ़ें : राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लगाने का आरोप ‘सरासर झूठ’, न्यायालय के फैसले का सम्मान : प्रियंका
तीर्थयात्रियों के परिवार के सदस्य भी हज हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने तीर्थयात्रियों को भावभीनी विदाई दी. केवल हज पर जाने वालों को ही हज हाउस से हवाई अड्डे तक ले जाने वाली विशेष बसों में चढ़ने की अनुमति थी.