Article 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोपोर से पकड़े लश्कर के 8 संदिग्थ आतंकी

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने राज्य से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आठ संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है.

भारतीय सेना के जवान (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने राज्य से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी संगठन  लश्कर-ए-तैयबा के आठ संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्य पुलिस ने सभी को कश्मीर के सोपोर से पकड़ा है. फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है.

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर से पकड़े गए सभी संदिग्ध आतंकी लश्कर ए तैयबा के कमांडर के सहयोगी बताए जा रहे है. राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद सूबे की पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

गौरतलब हो कि जम्मू के बाद अब कश्मीर में श्रीनगर के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकतर इलाकों से पाबंदियां हटा ली गई है. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अधिकतर इलाकों से पाबंदियां हटा ली गयीं, लेकिन श्रीनगर के अंदरूनी इलाकों और शहर के मैसुमा थाना अंतर्गत क्षेत्रों समेत कुछ हिस्सों में यह अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि लाल चौक और आस-पास के इलाकों के व्यावसायिक केंद्र से अवरोधकों को हटा लिया गया है. एक दिन पहले ही वहां के सभी प्रवेश स्थानों पर कंटीली तारें लगायी गयी थीं.

अधिकारियों ने बताया हालांकि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. मुहर्रम के आठवें दिन शहर में कहीं भी किसी भी तरह के जुलूस के आयोजन को रोकने के लिये रविवार को घाटी के अधिकतर हिस्सों में कई पाबंदियां फिर से लगा दी गयी थीं. मुहर्रम के आठवें और 10वें दिन किसी भी तरह के जुलूस के आयोजन को रोकने के लिये घाटी के अधिकतर हिस्सों में लोगों की गतिविधियों पर रोक रहती है.

संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों के हटाये जाने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित करने के केंद्र के फैसले के बाद सबसे पहले पांच अगस्त को समूचे कश्मीर में पाबंदियां लगायी गयी थीं. समय के साथ स्थिति में सुधार होते देख घाटी के कई हिस्सों से चरणबद्ध तरीके से पाबंदियां हटा ली गई.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Match Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा महा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Pitch Report And Weather Update: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Key Players To Watch Out: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज करेंगे पटलवार या पाकिस्तानी गेंदबाज रचेंगे नया इतिहास? इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\