श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने राज्य से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आठ संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्य पुलिस ने सभी को कश्मीर के सोपोर से पकड़ा है. फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है.
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर से पकड़े गए सभी संदिग्ध आतंकी लश्कर ए तैयबा के कमांडर के सहयोगी बताए जा रहे है. राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद सूबे की पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
गौरतलब हो कि जम्मू के बाद अब कश्मीर में श्रीनगर के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकतर इलाकों से पाबंदियां हटा ली गई है. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अधिकतर इलाकों से पाबंदियां हटा ली गयीं, लेकिन श्रीनगर के अंदरूनी इलाकों और शहर के मैसुमा थाना अंतर्गत क्षेत्रों समेत कुछ हिस्सों में यह अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि लाल चौक और आस-पास के इलाकों के व्यावसायिक केंद्र से अवरोधकों को हटा लिया गया है. एक दिन पहले ही वहां के सभी प्रवेश स्थानों पर कंटीली तारें लगायी गयी थीं.
Kashmir Zone Police: Terror module of Lashkar-e-Taiba outfit involving 8 individuals arrested in Sopore. Investigation under progress. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/MxhxrOCaQy
— ANI (@ANI) September 9, 2019
अधिकारियों ने बताया हालांकि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. मुहर्रम के आठवें दिन शहर में कहीं भी किसी भी तरह के जुलूस के आयोजन को रोकने के लिये रविवार को घाटी के अधिकतर हिस्सों में कई पाबंदियां फिर से लगा दी गयी थीं. मुहर्रम के आठवें और 10वें दिन किसी भी तरह के जुलूस के आयोजन को रोकने के लिये घाटी के अधिकतर हिस्सों में लोगों की गतिविधियों पर रोक रहती है.
संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों के हटाये जाने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित करने के केंद्र के फैसले के बाद सबसे पहले पांच अगस्त को समूचे कश्मीर में पाबंदियां लगायी गयी थीं. समय के साथ स्थिति में सुधार होते देख घाटी के कई हिस्सों से चरणबद्ध तरीके से पाबंदियां हटा ली गई.