श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बारामूला-हंदवाड़ा राजमार्ग (Baramulla-Handwara Highway) के किनारे संदिग्ध विस्फोटक मिलने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है. फिलहाल मौके पर सुरक्षाबलों के साथ बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौजूद है. और संदिग्ध सामग्री की जांच चल रही है. अभी वृस्तित जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) के कर्मियों को बारामूला-हंदवाड़ा राजमार्ग के किनारे एक बाग में एक संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली. जिसकी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर सेना का बम डिस्पोजल स्क्वॉड पहुंचा. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की टूटी कमर, दो हफ्ते में 6 टॉप कमांडर समेत 22 दहशतगर्द हुए ढेर
Jammu and Kashmir: Road Opening Party (ROP) personnel found a suspected explosive material in an orchard along Baramulla-Handwara highway. Bomb Disposal Squad of Army at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/AcTnirbxHL
— ANI (@ANI) June 9, 2020
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना ऐसे समय पर हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घाटी से सफाए के लिए सघन अभियान चलाया हुआ है. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के पिंजुरा गांव में सोमवार सुबह चार आतंकी मारे गए, जबकि इसके साथ पिछले दो दिनों में मुठभेड़ों में कुल नौ आतंकी ढेर हुए. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की टूटी कमर, दो हफ्ते में 6 टॉप कमांडर समेत 22 दहशतगर्द हुए ढेर
उल्लेखनीय है कि जून महीने के पहले हफ्ते में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी कर बताया था कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कश्मीर घाटी में तीन वाहन-बम विस्फोटों की साजिश रची है. इनमें से एक हमले के प्रयास को सतर्क सुरक्षाबलों ने 28 मई को पुलवामा में नाकाम कर दिया था. पिछले साल 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.