Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सात किलो हेरोइन, दो करोड़ रुपए नकद बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक मादक पदार्थ तस्कर के घर से सात किलोग्राम हेरोइन, दो करोड़ रुपये की नकदी, 15 हजार डॉलर और एक पिस्तौल बरामद की गई है.

Jammu And Kashmir (Photo: ANI)

जम्मू, 4 मार्च : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक मादक पदार्थ तस्कर के घर से सात किलोग्राम हेरोइन, दो करोड़ रुपये की नकदी, 15 हजार डॉलर और एक पिस्तौल बरामद की गई है. एडीजीपी (जम्मू), मुकेश सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार देर शाम सीमावर्ती जिले पुंछ में एक बड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया. यह बरामदगी कुख्यात ड्रग पेडलर रफी धाना उर्फ 'रफी लाला' के घर से की गई, जिसे हाल ही में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था.

वह पुंछ जिले के मंडी क्षेत्र के धन्ना दोइयां गांव के रहने वाले हैं. पुंछ पुलिस ने राष्ट्रीय अपराध एजेंसी और सीआरपीएफ के कर्मियों के साथ विशेष सूचना पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास ड्रग पेडलर के घर पर छापा मारा. इसमें सात किलो हेरोइन, दो करोड़ रुपये से अधिक नकद, 15,000 डॉलर बरामद हुए. और एक मैगजीन के साथ एक पिस्टल, पिस्टल के 10 राउंड और सेल्फ लोडिंग राइफल के सात राउंड बरामद हुआ. यह भी पढ़ें : हाथरस साजिश : उप्र एसटीएफ ने वांछित पीएफआई ‘पदाधिकारी’ को गिरफ्तार किया

एडीजीपी ने कहा, मजिस्ट्रेट और प्रमुख नागरिकों की मौजूदगी में अभी भी तलाशी चल रही है. पंजाब स्थित नशीले पदार्थों के तस्करों के साथ इस मॉड्यूल की सांठगांठ की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी रिपोर्ट आई हैं कि एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) से तस्करी कर पंजाब में तस्करी की जा रही. पुलिस नकदी के स्रोत और उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिनके लिए यह पैसा था. सिंह ने कहा कि पुंछ जिले के मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

Share Now

\