जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले, प्रशासन ने कहा-सिर्फ समाचार ना सुनें

जम्मू.जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक 109 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमण के सभी नए मामले कश्मीर से हैं. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 पर अपने दैनिक मीडिया बुलेटिन में लोगों को सलाह दी है कि वे समाचार सुनना थोड़ा कम करें क्योंकि इससे लोग परेशान हो सकते हैं और अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्याद वक्त बिताएं.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

जम्मू.जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक 109 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमण के सभी नए मामले कश्मीर से हैं. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 पर अपने दैनिक मीडिया बुलेटिन में लोगों को सलाह दी है कि वे समाचार सुनना थोड़ा कम करें क्योंकि इससे लोग परेशान हो सकते हैं और अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्याद वक्त बिताएं.

प्रशासन ने कहा कि 109 मामलों में से 103 लोगों का इलाज चल रहा है. चार लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. बुलेटिन के अनुसार 85 मामले कश्मीर से हैं और 18 जम्मू से.इसमें कहा गया कि अब तक 1,708 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 1,583 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जबकि 16 की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. यह भी पढ़े-कोरोना संकट: प्रधानमंत्री मोदी ने नॉन-हॉटस्पॉट क्षेत्रों में धीरे-धीरे विभागों को खोलने को कहा

बुलेटिन में लोगों को सलाह दी गई है ‘‘इस वक्त घर में रह कर परिवार के साथ वक्त बिताने से और पारिवारिक चर्चाओं में हिस्सा लेने से चिंता और परेशानी को कम करने में मदद मिलेगी. अगर आपके परिवार के सदस्य और प्रियजन आपसे दूर रहते हैं तो फोन कॉल अथवा वीडियो कॉल के जरिए उनके संपर्क में रहिए.’’

Share Now

\