नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में आज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. जी हां प्रदेश में पुलिस ने आतंकवादी बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी व्यक्ति लोगों को खिलौने वाली पिस्तौल और डमी AK-47 से डरा धमकाकर लूटपाट करते थे. इस मामले में श्रीनगर के एसएसपी हसीब मुगल (SSP Haseeb Mughal) का कहना है कि उक्त गैंग हाईवे पर आतंकवादी होने का नाटक कर और बंदूक की नोक पर ट्रक ड्राइवरों को लूटा करते थे. उनके खिलाफ जांच जारी है."
पुलिस ने इनके पास से लूटा गया माल जब्त कर लिया किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद संभावना जताई जा रही है कि हाईवे पर पूर्व में हुई लूट की कई घटनाओं से पर्दा उठेगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद श्रीनगर एसएसपी हासिब मुगल ने प्रेसवार्ता कर इस घटना की जानकारी दी.
बता दें कि इस घटना के अलावा सूबे में आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. जी हां जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आज अगले साल के लिए घोषित सरकारी अवकाश की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला की जयंती और शहीद दिवस को हटा दिया है लेकिन 26 अक्टूबर जिसे विलय दिवस के तौर पर मनाया जाता उसे इस सूची में जगह दी गई है.
Jammu and Kashmir: Police arrested 3 persons who pretended to be terrorists&looted people.Toy pistols& dummy AK-47 were recovered from their possession.Dr. Haseeb Mughal,SSP Srinagar says,"accused pretended to be militants&looted truck drivers on gunpoint. Further probe underway" pic.twitter.com/NCAiW5VbV6
— ANI (@ANI) December 28, 2019
सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव जी एल शर्मा की ओर से शुक्रवार देर रात जारी सूची के मुताबिक 2020 में जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 27 सरकारी छुट्टियां मनाई जाएंगी जो 2019 की तुलना में एक कम हैं. इस साल 28 सरकारी छुट्टियां घोषित की गईं थी.