जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले के किरनी और शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तान के किया सीजफायर का उल्लंघन, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई के दौरान अवंतीपुरा में एक आतंकी ठिकाने को किया नष्ट
भारतीय सेना/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जम्मू-कश्मीर: एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) ने नियंत्रण रेखा को लांघने (Ceasefire Violation) की हिमाकत की है. पाकिस्तान ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch District) में स्थित शाहपुर (Shahpur) और किरनी सेक्टर (Kirni Sector) में संघर्ष विराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया है. पाक ने छोटे हथियारों से गोलीबारी और नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार दागते हुए सीजफायर का उल्लंघन शुरू कर दिया. पाकिस्तान की इस हिमाकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ऑपरेशन के दौरान अवंतीपुरा (Awantipora) में स्थित एक आंतकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया गया है. इस ऑपरेशन के दौरान आईईडी (इंप्रूव्ड विस्फोटक उपकरण) बरामद किए गए.

देखें ट्वीट-

वहीं एक दूसरी खबर के अनुसार, व्यापक तौर पर महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भारतीय सेना ने मार्च से शुरू होने वाले सभी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) के बैचो को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: भारतीय सेना में कोरोना वायरस का पहला मामला, लद्दाख में एक जवान का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव

गौरतलब है कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को ऐहतियात के तौर पर विदेशी पर्यटकों के यहां आने पर रोक लगा दी है. पीटीआई की खबर के अनुसार, एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल के सलाहकार बशीर अहमद खान ने इस बाबत आवश्यक आदेश जारी किए हैं और पर्यटन निदेशक, पर्यटन सचिव व डीसी को इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं.