जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में फिर मुठभेड़ शुरू, सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया, ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना (Photo Credits-PTI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में बुधवार को फिर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी ढेर हो गया है. खबर लिखे जाने तक अवंतीपोरा (Awantipora) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी चल रही थी. मंगलवार को अवंतीपोरा में ही सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे, जबकि एक विशेष पुलिस अधिकारी और सेना का जवान शहीद हो गया था.

सूबे के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में पड़ने वाले अवंतीपोरा के खरियू क्षेत्र में आतंकियों के सफाए का अभियान लगातार दूसरे दिन भी चल रहा है. इस अभियान में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), राज्य पुलिस के अलावा सेना भी शामिल है. यहां करीब दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में भीषण मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर- 1 जवान शहीद

मंगलवार को क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने खरियू में एक तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

उल्लेखनीय है कि कश्मीर घाटी में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के सभी तरह के इंतजामात किए जा रहे हैं. घाटी के सभी जिलों में सुरक्षा बढाई गई है. श्रीनगर में भी सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. श्रीनगर शहर में निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल करने वाली है.