जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम उल्लंघन (Ceasefire Violation) में सेना के दो जवान शहीद हो गए. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि केरन सेक्टर में सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर पाकिस्तान ने बिना उकसावे के गोलीबारी की. गोलीबारी में एक जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया और एक अन्य घायल जवान की अस्पताल में मौत हो गई. उधर, बारामूला जिले के एक गांव में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर और तलाशी अभियान शुरू किया. रफियाबाद क्षेत्र के कुशीपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.
Jammu and Kashmir: One security personnel lost his life in action during an attack by terrorists along LoC in Kupwara. More details awaited. pic.twitter.com/pCdbmRWSYw
— ANI (@ANI) December 21, 2018
Jammu and Kashmir: One soldier who was injured in ceasefire violation by Pakistan in Keren sector of Kupwara today at 1155 hours has succumbed to his injuries.
— ANI (@ANI) December 21, 2018
वहीं, कुपवाड़ा में गुरुवार को सेना के गश्ती दल ने एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता चलने पर उसे निष्क्रिय कर दिया था. आईईडी शमनाग इलाके में सड़क पर बरामद हुआ था.