जम्मू कश्मीर: रामबन जिले में रेलवे के निर्माणाधीन पुल से गिरने पर एक व्यक्ति की मौत
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर

बनिहाल/जम्मू, 8 मार्च : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को रेलवे के निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि घटना रामबन जिले के सुंबार में कश्मीर रेल परियोजना के तहत पुल के निर्माण के दौरान हुई. यह भी पढ़े:  जम्मू-कश्मीर के बडगाम में प्रशासन ने कोविड मामले आने के बाद तीन स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया

 उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी. मृतक की पहचान रामबन जिले के हीवागन के निवासी जहूर अहमद सोहिल (36) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दो घायलों का इलाज चल रहा है.