जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में संदिग्ध धमाका, 1 जवान शहीद और 2 घायल
भारतीय सेना (Photo Credits IANS)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के अखनूर सेक्टर (Akhnoor Sector) से बड़ी खबर आ रही है. जहां रविवार दोपहर को हुए एक संदिग्ध विस्फोट (Blast) में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य घायल हो गए. इलाज के लिए जख्मी जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में सेना के काफिले के गुजरने के दौरान एक ब्लास्ट हुआ. जिसकी चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गए. सभी को तत्काल उधमपुर के सैन्य अस्पताल अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया. प्राथमिकी सूचना के अनुसार यह आईईडी ब्लास्ट हो सकता है.

घटना के बाद से मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद है. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह भी पढ़े- कश्मीर में शांति देख बौखलाए आतंकी, दहशत फैलाने के लिए त्राल में ट्रक को लगाई आग

उल्लेखनीय है कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने के संदेह में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में सोमवार को मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था. यह पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान था.