जम्मू-कश्मीर में पटरी पर लौट रही जिंदगी- दो महीनें बाद खुला एनआईटी श्रीनगर, सेना ने युवाओं के लिए चलाया भर्ती अभियान
जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे ही सही लेकिन जिंदगी पटरी पर लौट रही है. राज्यभर में टेलीफोन और मोबाइल सेवा बहाल होने के बाद जल्द ही इंटरनेट भी शुरू होने वाले है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धीरे-धीरे ही सही लेकिन जिंदगी पटरी पर लौट रही है. राज्यभर में टेलीफोन और मोबाइल सेवा बहाल होने के बाद जल्द ही इंटरनेट भी शुरू होने वाले है. करीब 70 दिन बाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर मंगलवार को फिर से खुल गया. इस बीच श्रीनगर में टेरिटोरियल आर्मी के लिए भर्ती अभियान चल रहा है. जिसमें हजारों युवा बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है.
राज्य की स्थिति में सुधार के मद्देनजर एनआईटी में क्लासेस शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से यहां क्लासेस सस्पेंड कर दी गई थीं. हालांकि सरकार का कहां था कि क्लासेस सस्पेंड करने का फैसला संस्थान का निजी फैसला था और उसने सिर्फ स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया था.
उधर, श्रीनगर में क्षेत्रीय सेना के लिए भर्ती अभियान चल रहा है. कमांडिंग ऑफिसर आरएस शर्मा के मुताबिक करीब 6500 युवा स्क्रीनिंग और फिजिकल एग्जाम में शामिल हो रहे है. जिसमें से हमने लगभग 550 युवाओं को चुना है. इन्हे परीक्षा में सफल होने के बाद 162 टेरिटोरियल आर्मी में शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर में 72 दिन बाद पोस्टपेड मोबाइल सेवा हुई बहाल, लोगों में देखी गई खुशी
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जे वाले आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र सरकार के ऐलान के बाद कश्मीर में ऐहतियातन कई तरह की पाबंदियां लागू की गई थीं. सरकार का दावा है कि पिछले दो महीनों में घाटी में एक भी गोली नहीं चली और न ही कोई प्रदर्शन हुआ है.