श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे (Accident) में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ (Kishtwar) के केशवन इलाके में यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई. फिलहाल हताहतों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. मौके पर बचाव कार्य चल रहा है.
ताजा जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 लोगों घायल बताए जा रहे है. यह मिनी बस केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी. स्थानीय लोगों की मानें तो बस में तय सीमा से कहीं ज्यादा यात्री सवार थे. माना जा अरह है कि शायद इसी वजह से बस से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा गया और बस एक गहरी खाई में गिर गई.
Jammu & Kashmir: 5 people injured after a matador vehicle coming from Keshwan to Kishtwar fell into a gorge. The injured have been brought to a hospital. More details awaited. pic.twitter.com/GdWBOxtAzm
— ANI (@ANI) July 1, 2019
सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस और प्रशासन की मदद से स्थानीय लोग भी बचावकार्य में जुटे हुए है. हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.
#UPDATE Deputy Commissioner of Kishtwar, Angrez Singh Rana: 33 dead and 22 injured after a matador vehicle coming from Keshwan to Kishtwar fell into a gorge, today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/fki3XzNQhU
— ANI (@ANI) July 1, 2019
गौरतलब हो कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए थे. पुलिस के मुताबिक यात्रियों से भरी स्लीपर बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी. बस फतेहाबाद इलाके में रेत भरे ट्रक से टकरा गई थी.