जम्मू-कश्मीर में CRPF की गश्त दल पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद
सीआरपीएफ के जवान ( Photo Credit: ANI )

श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ जवान की टीम पर आतंकियों घात लगाकर हमला कर दिया. इस आतंकी हमले सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए. जबकि दो घायल हो गए. बता दें कि आतंकियों ने सेना के जावानों पर अचबल इलाके में सीआरपीएफ की गश्ती टीम पर हमला किया. वहीं सेना ने अब पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

बता दें कि पुलिस ने कहा कि सीआरपीएफ के दो जवानों ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि तीसरे का इलाज जारी है. वहीं, घटना में घायल एक स्थानीय नागरिक का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस आतंकी हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है. आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है.

हथियार छीनने के आरोप में BSF के 2 जवान गिरफ्तार

गौरतलब हो कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में हथियार छीनने का प्रयास करने के आरोप में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के दो जवानों और एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी मंजूर अहमद भट्ट को अनंतनाग शहर से गिरफ्तार किया. उसने गुरुवार को एक गुर्जर नेता के घर के बाहर एक निजी सुरक्षा गार्ड के हथियार को छीनने की कोशिश की थी.