Jammu and Kashmir: श्रीनगर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, उड़ान के दौरान 233 यात्रियों से भरा विमान बर्फ से टकराने से बचा
इंडिगो विमान की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- PTI)

श्रीनगर:- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब इंडिगो एयरलाइन्स का विमान एयरपोर्ट पर जमी हुई बर्फ करीब पहुंच गई. इस दौरान इंडिगो एयरलाइन्स की विमान में 233 यात्री सवार थे. इस दौरान अच्छी खबर यह रही कि किसी कोई नुकसान नहीं हुआ. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो (Indigo) की 6E-2559 नंबर का विमान रनवे पर जैसे ही दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था. उसी दौरान उसका एक हिस्सा बर्फ में फंस गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक रनवे के एक तरफ बर्फ का कुछ हिस्सा था. जिससे प्लेन उसी जगह पर फंस गया.

घटना के बाद मौके पर तैनात बचाव दल ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए. सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. जिसके बाद पूरे विमान की फिर से अच्छी तरह से तकनीकी और बाहरी नुकसान को लेकर जांच की गई. लेकिन कुछ समय ठीक होने के कारण विमान को फिर से वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई. लेकिन अब इस हादसे की वजह और कैसे बर्फ रनवे के पास रह गया. इस मामलें की जांच की जाएगी. Weather Update: उत्तर-पश्चिमी हवाओं से बिगड़ा मौसम का मिजाज, अगले दो दिनों तक शीतलहर का अलर्ट, यहां रहेगा असर.

गौरतलब हो कि इससे पहले शनिवार के दिन कश्मीर घाटी में श्रीनगर और अन्य हिस्सों में ताजा बर्फबारी की वजह से कई विमानों का परिचालन रद्द करना पड़ा था. दरअसल श्रीनगर हवाई अड्डे के रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण विमानों के परिचालन में बाधा आ रही थी. जिसके कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर अब तक विमानों का परिचालन नहीं हो सका है. कम से कम सात उड़ानें रद्द की जा चुकी थी. फिलहाल अभी जम्मू कश्मीर में बर्फ काफी पड़ रही है.