श्रीनगर, 19 जून : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम खराब रहा, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान रुक-रुक कर हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी.
"जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचे इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान बर्फबारी हुई. अमरनाथ गुफा तीर्थ क्षेत्र, गुलमर्ग की अफरवाट पहाड़ियों, जोजिला र्दे और अन्य ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी हुई." मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है." यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme को लेकर तेजस्वी यादव ने दागे 20 सवाल, केंद्र से पूछा- क्या ये मनरेगा जैसा रोजगार?
न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 12.6, पहलगाम में 7.7 और गुलमर्ग में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान 4.2, लेह में 5.2 और कारगिल में 10.2 रहा. जम्मू में न्यूनतम तापमान 19.7, कटरा में 18.2, बटोटे में 10.3, बनिहाल में 9.6 और भद्रवाह में 10 दर्ज किया गया.