श्रीनगर. 15 अगस्त को महज कुछ दिन बचे हैं. सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. खबरों के मुताबिक देश के अंदर आतंकी हमले के फिराक में हैं. कुछ दिनों पहले इस बात की जानकारी सामने आई थी कि आतंकी दिल्ली समेत कई राज्यों में हमला करने वाले हैं और तकरीबन 600 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. जिसके बाद से सेना एलओसी पर पैनी नजर रखे हुए है. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को पूंछ के केपी नाले से हथियारों का बड़ा जखीर बरामद किया है.
बता दें कि भारतीय सेना ने 9एमएम की पिस्तौलें, मैगजीन्स, राउंड्स, एक एके-56 राइफल, एक रिवाल्वर, 14 हैंड ग्रेनेड और विदेश में निर्मित एक 7.62 एमएम की राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. हथियारों के जखीरे में पहली बार विदेशी राइफल मिली है. वहीं यह भी कयास लगाया जा रहा है कि आतंकी बुड्डा अमरनाथ यात्रा के दौरान हमले इन हथियारों का इस्तेमाल कर सकते थे.
Visuals of arms & ammunition recovered by the security forces after the Rafiabad encounter that took place on August 8. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/jlXnPmG2Tk
— ANI (@ANI) August 10, 2018
गौरतलब हो कि दिल्ली में हमले की जिम्मेदारी ईब्राहिम इस्माइल उर्फ लंबू जो कभी जैश चीफ के भाई अब्दुल रऊफ का बॉडीगार्ड था उसे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि साल 2008 आतंकी लंबू में एलओसी पार कर के जम्मू-कश्मीर में घुसा था. उसके बाद से ही लंबू आतंकियों के साथ मिलकर हमले की साजिश करता रहता है. इससे पहले भी सुरक्षा एजेंसियों आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद पुलिस और सेना के जवान दोनों सतर्क हो गए हैं.