जम्‍मू-कश्‍मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर, 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मोहम्मदपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) के मोहम्मदपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

सुरक्षा के लिहाज इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बता दें कि यह मुठभेड़ देर रात से जारी है. कल ही सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के जंगलों में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. जिले के कोकरनाग के कचवान वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया था.

बता दें कि हफ्ते भर पहले कुलगाम में ही सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. वहीं बीते 23 मई को सुरक्षबलों ने मोस्ट वांटेड जाकिर मूसा को एक मुठभेड़ में मार गिराया था. उस पर 12 लाख रुपये का इनाम था. जाकिर मूसा घाटी में आतंकियों का पोस्टर बॉय था सुरक्षाबलों को लंबे समय से उसकी तलाश थी.

Share Now

\