श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल रही है. बताया जा रहा है कि सोपोर (Sopore) कस्बे में करीब चार से पांच आतंकी छिपे हुए है. खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी थी. फिलहाल पूरे इलाकें को सील कर दिया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक बुधवार सुबह बारामूला जिले के सोपोर के गुलबाद इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. आतंकरोधी अभियान में 22 राष्ट्रीय राइफल्स, सोपोर पुलिस और 179 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल है. अभियान के किसी अंजाम पर पहुंचने पर अधिक जानकारी मिल पाएगी. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में 79 आतंकी घटनाए हुई: गृह मंत्रालय
Jammu and Kashmir: Encounter has started in Gulabad area of Sopore in Baramulla district. 22 Rashtriya Rifles, Sopore Police and 179 Central Reserve Police Force are carrying out the operation. More details awaited.
— ANI (@ANI) April 8, 2020
उल्लेखनीय है कि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमलें में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया.
बीते 5 अप्रैल को केरन सेक्टर के पास नियंत्रण रेखा के समीप घुसपैठ को रोकने के लिए चलाई गई कार्रवाई में घायल हुए दो और जवान शहीद हो गए. इस ऑपरेशन में सेना ने भारी हथियारों के साथ सीमा पार कर रहे पांच आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों ने शनिवार और रविवार को गत 24 घंटों में नौ आतंकियों को ढेर कर दिया. जिसमें से चार आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे.