जम्मू-कश्मीर: बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पूरा इलाका सील
इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ हो गई. पठानपोरा (Pathanpora) इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस बीच आतंकियों के साथ गोलीबारी शुरू हो गई. फिलहाल आतंकी किस संगठन से है, सुरक्षा एजेंसियां इसका पता लगा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पठानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. गुरुवार तड़के आतंकियों ने सुरक्षाबलों को नजदीक आता देख गोलीबारी शुरू कर दी. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होना चाहिये, इसने अंतहीन दर्द दिये हैं: डीजीपी दिलबाग सिंह

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. वहां मौजूद आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए. यह मुठभेड़ सुगू गांव में हुई. इस गोलीबारी में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गए. एक हफ्ते से भी कम समय में शोपियां जिले में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है. रविवार को, रेबन गांव में मुठभेड़ में पांच आतंकी, सोमवार को शोपियां के पिंजुरा गांव में चार आतंकी ढेर हुए.