J&K में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. रिपोर्टों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. सेना को वहां लगभग दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

J&K में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर
हंदवाड़ा में 1 आतंकी ढेर (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. रिपोर्टों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. सेना को वहां लगभग दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

कश्मीर पुलिस ने कहा कि हंदवाड़ा में आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी जारी है. आइजीपी कश्मीर एसपी पाणि ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है.

आज दोपहर को जब सुरक्षाबल चेक सुदल गांव में सर्च पर थे तभी वहां छिपे आतंकियों ने उनपर गोलिया बरसानी शुरू कर दी. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है. इस अभियान में इंडियन आर्मी, एसओजी और सीआपीएफ की संयुक्त टीम शामिल है.

गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर में एक पुलिस कान्सटेबल की हत्या में शामिल 3 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने रविवार को कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस प्रमुख एसपी वैद ने कहा था कि प्रशिक्षु कान्सटेबल की हत्या में शामिल सभी तीन आतंकवादी कुलगाम जिले के खुद्वानी इलाके में मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गए.


संबंधित खबरें

Stock Market Holiday: आज होली के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद? देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

तमिलनाडु में रुपये का सिंबल हटाने पर भड़कीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बताया खतरनाक मानसिकता

Delhi Rains: होली से पहले दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बारिश और तेज हवाओं के साथ गिरे ओले

रोहित शर्मा ने पहली बार बेटे अहान की साथ शेयर की तस्वीर, इंटरनेट पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

\