जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय सेना आतंकवादियों के खात्मे की मुहीम छेड़ रखी है. हमले के 100 घंटे के भीतर ही सेना ने गाजी को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं बारामूला (Baramulla) के सोपोर (Sopore)में सेना ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. इस दौरान गाँव में प्रवेश और बाहर जाने के सभी रास्तों को सील कर दिया. साथ ही एहतियात के लिए सोपोर में इंटरनेट सेवाओं को बन कर दी गई है. बता दें कि गुरुवार को सर्च के दौरान सेना को गोलियों की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद सेना सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह भी जारी है.
फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. वहीं अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने आतंकी छिपे हैं. बता दें कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले से जुड़े आतंकवादी ‘कामरान’ सहित जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे. जबकि सेना के एक मेजर और चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.
Jammu and Kashmir: An encounter has started between terrorists and security forces in Warpora area of Sopore in Baramulla district. More details awaited.
— ANI (@ANI) February 22, 2019
गौरतलब हो कि पिछते सप्ताह पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे. दरअसल सीआरपीएफ की बस से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने विस्फोटक लदे वाहन को भिड़ा दिया था. घाटी में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था.