जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बालों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना ने की इलाके की घेराबंदी
भारतीय सेना (Photo Credit: ANI)

श्रीनगर, 9 अगस्त: जम्मू-कश्मीर (jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले में रविवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार एक मुठभेड़ शुरू हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. डिटेल के अनुसार, सुरक्षा बलों के पास कुलगाम के सिघनपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खास जानकारी थी. जैसे ही पुलिस और सेना की संयुक्त टीम उस स्थान पर पहुंची जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस ने कहा, "कुलगाम के सिघनपोर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं." सेना ने कहा, "जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सूचना के आदार पर तड़के संयुक्त अभियान चलाया गया. इलाके की घेराबंदी कर ली गई. ऑपरेशन अभी जारी है."

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बडगाम में BJP जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद नजार पर आतंकवादियों ने चलाई गोली, अस्पताल में भर्ती

वहीं पाकिस्तान द्वारा बिना किसी उकसावे के जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम करना बदस्तूर जारी है. पाकिस्तान ने रविवार को पुंछ जिले में भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल किया.