श्रीनगर, 7 मई : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्हें ठिकाने से बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया गया.
इस दौरान जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनों ओर से फायरिंग अभी जारी है. यह भी पढ़ें : संदेशखालि से जुड़ा वीडियो तृणमूल कांग्रेस द्वारा सच्चाई दबाने का प्रयास: भाजपा नेता सुकांत मजूमदार
कुलगाम में मुठभेड़ पुंछ आतंकी हमले के बाद हुई है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और चार अन्य घायल हो गए थे. कुलगाम में मुठभेड़ ऐसे समय हुई है जब राजनीतिक दल अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. कुलगाम इसी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.