भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास फिर आया भूकंप, जम्मू और कश्मीर में सहमे लोग

एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है. गुरुवार दोपहर बारह बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके से धरती हिल ने लगी. इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है.

भूंकप के बाद धंसी सड़क (Photo Credits: IANS/File)

श्रीनगर: एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सीमा पर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है. गुरुवार दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके से धरती हिलने लगी. इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. फिलहाल जान-माल की हानि की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में पाक सीमा से सटे इलाकों में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र पाकिस्तान के मीरपुर शहर के समीप सतह से मात्र 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. पाकिस्तान के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में हल्के झटके महसूस किए गएभूकंप के झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए. जम्मू और कश्मीर में लोग सहम गए है. जैसे ही धरती हिलने लगी तो लोग भागते हुए सड़कों और खुले स्थानों पर आ गए.

पाकिस्तान में मंगलवार को आए तेज भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. 5.8 तीव्रता का यह भूकंप इतना मजबूत था कि इसे भारत की राजधानी नई दिल्ली सहित इसके अन्य उत्तरी हिस्सों में भी महसूस किया गया. यह झटके आठ से 10 सेकंड तक चले, जिसका असर पूरे पाकिस्तान में पड़ा, जिसमें इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर जैसे शहर शामिल रहे.

मीरपुर जिला प्रशासन ने पुष्टि की कि भूकंप में 459 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 160 की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पाकिस्तानी सेना ने क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.

Share Now

\