श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम में रविवार को चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से डीएसपी देवेंद्र सिंह (DSP Davinder Singh) के साथ हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकवादी नावेद बाबू (Naveed Baba) और अल्ताफ को गिरफ्तार किया गया था. देवेंद्र से चार दिन तक चले पूछताछ के प्रशासन के उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डीएसपी देवेंद्र सिंह का प्रमोशन पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर होने वाला था. उसका नाम उन अधिकारियों की लिस्ट में शामिल था, जो पदोन्नति पाने वाले थे.
मीडिया के बातचीत में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि डीएसपी देविंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. हमने सरकार को उनके बर्खास्त करने की सिफारिश की है. पूछताछ के दौरान जो खुलासा हुआ है, वह अभी साझा नहीं किया जा सकता है. मीडिया के बातचीत में डीजीपी ने यह भी साफ़ किया कि उसे सरकार की तरफ कोई मेडल नहीं मिले हैं. वहीं इस पूरे केस को लेकर डीजीपी ने कहा कि हमने देविंदर सिंह मामले की जांच एनआईए को ट्रांसफर करने की सिफारिश की है, इस मामले की बड़े ऐंगल से जांच करने की जरूरत हैः
Jammu & Kashmir DGP Dilbag Singh on Deputy SP Davinder Singh: He has been suspended, we are recommending his sacking to the government. Cannot share right now what has been revealed during the interrogation. pic.twitter.com/qMRKJd4Xhq
— ANI (@ANI) January 15, 2020
बता दें कि देवेंद्र सिंह, श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उप पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात था. गिरफ्तारी के बाद उसके श्रीनगर हवाईअड्डा पर स्थित उनके कार्यालय को सील कर दिया गया है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक दविंदर सिंह श्रीनगर के इंदिरानगर इलाके जो की सबसे सेफ जगह माना जाता है वहां पर एक आलीशान घर बनवा रहा था. लेकिन खुफिया विभाग को डीएसपी देवेंद्र सिंह की गतिविधियों पर पहले से शक था.