श्रीनगर: केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) में आर्टिकल-370 (Article 370) हटने के एक साल पूरा होने के मौके पर बीजेपी (BJP) 5 अगस्त को जश्न मनाएगी. पिछले साल इसी दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्यसभा द्वारा आर्टिकल-370 को निरस्त करने और संविधान की धारा-35A को समाप्त करने का विधेयक पारित किया गया था.
न्यूज-18 की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी ने 'एक भारत अभियान' या 'एक भारत, एक आत्मा' तैयार किया है. नड्डा ने व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करने में रुचि ली है कि पार्टी का यह संदेश हर बूथ और मंडल स्तर तक पहुंचे. बीजेपी का तंज- इंदिरा गांधी ने 50 बार आर्टिकल 356 का प्रयोग कर सरकारों को खत्म किया था
केंद्रीय बीजेपी ने भी इस दिन देशव्यापी अभियान की विशेष योजना बनाई हैं. हालांकि, इसे सफल बनाने के लिए सभी की नजर जम्मू-कश्मीर की बीजेपी इकाई पर होगी. राज्य इकाई 15 दिन का अभियान चलाने जा रही है. योजनाओं में वर्चुअल मीटिंग, हैंडआउट्स को प्रकाशित करना और उन्हें वितरित करना शामिल है. जिससे लोगों को यह बताया जा सके कि कई दशकों के बाद गोरखाओं, दलितों सहित समाज के सभी वर्गों को उनके अधिकार मिले.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 5 अगस्त को हर पंचायत में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रगान सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच गाया जाएगा. हर घर में शाम को मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे.
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पांच अगस्त 2019 को धारा 370 को निष्प्रभावी किया और विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया. इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किया. पहले भारतीय संविधान के अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर का अलग संविधान और अलग झंडा था.