जम्मू-कश्मीर में ईद पर हालात शांतिपूर्ण, NSA अजीत डोभाल ने घाटी की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल धारा 370 हटने के बाद से लगातार जम्मू और कश्मीर के हालात पर नजर बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि ईद से पहले उन्होंने श्रीनगर के लाल चौक सहित कई इलाकों का दौरा किया और लोगों से बातचीत कर जमीनी हकीकत को जानने की कोशिश की.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल (Ajit Doval) धारा 370 हटने के बाद से लगातार जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के हालात पर नजर बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि ईद से पहले उन्होंने श्रीनगर के लाल चौक सहित कई इलाकों का दौरा किया और लोगों से बातचीत कर जमीनी हकीकत को जानने की कोशिश की.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनएसए अजीत डोभाल ईद के दिन अपनी पूरी टीम के साथ श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में पहुंचे. इन इलाकों में सौरा, पंपोर, लाल चौक और हजरतबल शामिल हैं. सौरा श्रीनगर का वो इलाका है जहां पहले भारत विरोधी प्रदर्शन हुआ करते थे. इसके अलावा डोभाल ने पुलवामा और अवंतीपुरा जिले का भी दौरा किया. सभी क्षेत्रों में ईद का जश्न शांतिपूर्वक चल रहा है.
राज्य के दौरे पर पहुंचने के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लगातार आम लोगों से मेल-मुलाकात कर रहे है. वह खुद जमीनी स्तर पर स्थानीय लोगों से बात कर उन्हें समझते नजर आए कि उनका एकमात्र विकल्प भारत और उसका विकास मॉडल है.
पुंछ जिले की तस्वीरें-
डोभाल घाटी में अर्धसैनिक बल, सेना के कमांडरों और अन्य एकीकृत कमान के साथ लगातार संपर्क में हैं. राज्य में धारा 144 लागू कर और स्थानीय आबादी का पाकिस्तान से संपर्क तोड़ कर केंद्र सरकार ने एक बड़ी राजनीतिक और कूटनीतिक जीत हासिल की है. सूबे की पुलिस के मुताबिक अब तक कोई भी बड़ी हिंसक घटना नहीं हुई है.
बारामूला की तस्वीरें-
गौरतलब हो कि जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करके विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद तीनों सेनाएं किसी भी नतीजे से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर हैं. भारत का इस निर्णय पर दृढ़ मत है कि यह देश का आंतरिक मामला है जबकि पाकिस्तान इस कार्रवाई को एकपक्षीय और अवैध करारा दिया है.