कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के बाद एक्शन में मोदी सरकार, 24 खूंखार कैदियों को लखनऊ जेल में किया शिफ्ट
सेंट्रल जेल/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) की विभिन्न जेलों से हाई-प्रोफाइल कैदियों को देश के अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किए जाने का सिलसिला जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घाटी के 24 कैदियों को लखनऊ (Lucknow) जेल में शिफ्ट किया गया है. इसमें कुछ खूंखार आतंकियों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है. हालांकि जेल प्रशासन ने शिफ्ट किए गए कैदियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू और कश्मीर के 24 कैदियों को शनिवार सुबह लखनऊ जेल में लाया गया है. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर इन कैदियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. सभी कैदियों को लाने से पहले पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था. अतिरिक्त बलों, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) और स्वॉट टीमों को भी जेल के बाहर तैनात किया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इन कश्मीरी कैदियों को जेल में कड़ी सुरक्षा के साथ रखा जाएगा.

सरकार के उच्च सूत्रों ने बताया कि कैदियों को शिफ्ट विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर किया जा रहा है. इससे पहले 100 से ज्यादा कैदियों को श्रीनगर, कठुआ (हीरानगर) और जम्मू की जेलों से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सेंट्रल जेलों में शिफ्ट किया गया.

यह भी पढ़े- 370 पर चीन का साथ पाने के लिए इमरान खान ने अपने विदेश मंत्री को भेजा

जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद अधिकांश पाकिस्तान समर्थक कई कोर ग्रुप के आतंकियों और अलगाववादी नेताओं को प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों की जेलों में भेजा जा रहा है. यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है क्योंकि धारा 370 निरस्त किए जाने के बाद ये आतंकी और अलगाववादी नेता जम्मू-कश्मीर की जेलों के भीतर और बाहर हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन शुरू करने वाले थे.