जम्मू-कश्मीर: सोमवार यानि आज सुबह से अनंतनाग जिले (Anantnag District) के श्रीगुफवाड़ा इलाके (Srigufwara Area) में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Force) और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है. सूचना के अनुसार श्रीगुफवाड़ा इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी इस मुठभेड़ में लगातार दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है. फिलहाल किसी भी आतंकी के मारे जानें की सूचना नहीं है. सुरक्षबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है, और स्थानीय वासियों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने घरों में ही सुरक्षित रहें.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पिछले कई दिनों से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके में आतंकी गतिविधियों के होने की सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एरिया का घेराव करते हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने आत्मसमर्पण के बजाय सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. आतंकियों द्वारा फायरिंग की जानें के बाद सुरक्षाबल भी जवाबी कारवाई कर रहे हैं.
#JammuAndKashmir: An encounter is underway at Srigufwara area of Anantnag. Police and security forces are on the job. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3Q9xM4IqXt
— ANI (@ANI) July 13, 2020
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फेंके ग्रेनेड, कुछ ही घंटो में हुए गिरफ्तार
बता दें कि घाटी में इस महीनें अबतक सुरक्षाबलों द्वारा पांच एनकाउंटर में नौ आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. इनमें से दो जुलाई को मालबाग (श्रीनगर) में एक, चार जुलाई को अर्राह (कुलगाम) में दो, सात जुलाई गोसू (पुलवामा) में एक, 11 जुलाई नौगाम (कुपवाड़ा) में दो और 12 जुलाई को सोपोर (बारामूला) में तीन आतंकियों को ढेर किया गया है.