जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 3 प्रदर्शनकारियों की मौत, इंटरनेट सेवा बंद
फाइल फोटो (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 3 प्रदर्शनकारीयों की मौत हो गई. में मरने वालों में एक किशोर लड़की भी शामिल है. सेना जब सर्च ऑपरेशन के लिए हावुरा गांव में पहुंची तो उस दौरान भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया. सूत्रों के अनुसार इस झड़प में 10 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि सुरक्षाबलों के साथ झड़प के दौरान हुई फायरिंग में वर्षीय शाकिर अहमद, इरशाद माजिद और 16 वर्षीय अंदलीब के रूप में हुई है. मरने वाले सभी तीनो लोग कुलगाम के हावुरा के निवासी हैं. फिलहाल अफवाहों को रोकने के लिए कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल सेना स्थिति को काबू करने की पूरी कोशिश कर रही है.

गौरतलब हो कि अलगाववादी महिला नेता आसिया अंद्राबी को श्रीनगर से दिल्ली ले जाने के विरोध में अलगाववादियों द्वारा शनिवार को आहूत बंद रखा है. जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और यासीन मलिक के नेतृत्व में संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने दुख्तारन ए-मिल्लत की प्रमुख अंद्राबी को एनआईए द्वारा शुक्रवार को दिल्ली ले जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया.