श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) स्थित फॉरेस्ट एरिया दाचीगाम (Dachigam) के सामान्य क्षेत्र नामीबिया और मार्सर में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों में 2 आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का खूंखार आतंकी लंबू भी शामिल है. सुरक्षा बलों को लंबे समय से इसकी तलाश थी. मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हुई है. कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल मोर्चे पर हैं. इलाके में सेना का तलाशी अभियान जारी है.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया, प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े सबसे बड़े पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू को आज की मुठभेड़ में मार गिराया गया. दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है. Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ग्रेनेड हमला, सीआरपीएफ के 4 जवान, 1 नागरिक घायल.
सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया
Topmost Pakistani terrorist affiliated with proscribed terror outfit Jaish-e-Mohammed (JeM) Lamboo was killed in today’s encounter. Identification of second terrorist being ascertained: IGP Kashmir Vijay Kumar to ANI pic.twitter.com/l94dXBZB1F
— ANI (@ANI) July 31, 2021
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के नागबेरान-तारसार वनक्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
शोपियां, अनंतनाग सहित कई जगहों पर NIA की छापेमारी
शनिवार को टेरर फंडिंग और आतंकवाद से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर छापा मारा. मिली जानकारी के अनुसार NIA ने शोपियां जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. गिरफ्तार आतंकी हिदायत अहमफ के शरतपोरा शोपियां स्थित घर में भी छापेमारी की गई है. उसे पिछले साल जम्मू में सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था.
मिली जानकारी के अनुसार NIA ने दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी की है. एक मामला जम्मू में आईईडी रिकवरी से संबंधित है तो वहीं दूसरा लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकवादी संगठन का है. शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल व जम्मू क्षेत्र सहित 14 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
ग्रेनेड हमले में 4 घायल
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को एक आतंकवादी ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के 4 जवान और एक नागरिक सहित तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने आज बारामूला शहर के खानपोरा इलाके में सीआरपीएफ की एक पार्टी पर ग्रेनेड फेंका.
शनिवार को जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी हुई अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास पर्गवाल इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर एक उड़ने वाली वस्तु देखी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में तलाश अभियान चलाया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि समझा जाता है कि उड़ने वाली यह वस्तु ड्रोन थी.
इससे पहले गुरुवार को सांबा जिले के बारी-ब्राह्मणा, चिलाद्या और गगवाल इलाकों में तीन संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन भी देखे गए.