जम्मू-कश्मीर: पुलवामा-अनंतनाग में दो आतंकी हमलों में 2 जवान शहीद, 10 CRPF जवान घायल

पुलवामा में आतंकियों ने कोर्ट कॉम्पलेक्स में तैनात पुलिसकर्मी को निशाना बनाते हुए हमला किया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिला अदालत परिसर में पुलिस पिकेट पर आज तड़के फायरिंग की.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने एक के बाद एक दो वारदातों को अंजाम दिया है. पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दल पर हुए हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और 3 पुलिसकर्मी घायल हैं. यह हमला मंगलवार तड़के हुआ है. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई है. वहीं अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए हमला किया. हमले में 10 जवान जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलवामा में आतंकियों ने कोर्ट कॉम्पलेक्स में तैनात पुलिसकर्मी को निशाना बनाते हुए हमला किया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिला अदालत परिसर में पुलिस पिकेट पर आज तड़के फायरिंग की. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की इस दौरान गोली लगने से दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई.

आतंकवादी पीड़ितों की सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए. यह हमला मंगलवार को मुस्लिमों की पाक रात 'शब-ए-कद्र' में उस समय हुआ जब नमाज अदा हो रही थी.

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सीजफायर के फैसले के बीच घाटी में आतंकी घटनाएं पहले के मुकाबले ज्यादा हो गई हैं. उधर, रमजान के शेष 5 दिनों के भीतर पाकिस्तान की तरफ से 5 बड़े आतंकी हमलों की आशंका जताई गई थी.

Share Now

\