जम्मू- कश्मीर: बनिहाल में खाई में गिरी मेटाडोर, 20 की मौत, 17 घायल

खबरों के अनुसार शनिवार सुबह यात्रियों से भरी बस केला मोड की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इलाके के लोगों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

बनिहाल में खाई में गिरी मेटाडोर (Photo Credit-ANI Twitter)

श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर के रामबन इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रामबन से बनिहाल जा रही मेटाडोर खाई में गिर गई. हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17  लोग जख्मी हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. जिस खाई में बस गिरी है वो काफी गहरी है.

खबरों के अनुसार शनिवार सुबह यात्रियों से भरी बस केला मोड की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इलाके के लोगों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. यह भी पढ़े-जम्‍मू-कश्‍मीर में खाई में गिरी बस, राहत और बचाव कार्य जारी

गौरतलबन है कि इससे पहले सितंबर में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले में एक वाहन सड़क पर फिसल कर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया जिससे इस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Share Now

\