नई दिल्ली. केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जानें के फैसले के बाद से ही लगातार बयानबाजी जारी है. पाकिस्तान इस फैसले के बाद से ही पूरी तरह बौखलाया हुआ है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) इस मसले को लगातार हिंदू-मुस्लिम का रंग देने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे आज बड़ा झटका लगा है. भारत में मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और सभी कश्मीरी हमारे भाई हैं. पाकिस्तान कश्मीर को लेकर लगातार पूरी दुनिया से मदद मांग रहा है लेकिन उसे कोई खास कामियाबी नहीं मिली है.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) ने आगे कहा कि कोई भी अलगाववादी आंदोलन न केवल देश के लिए बल्कि कश्मीर के लोगों के लिए भी घातक है. यह भी पढ़े-आर्टिकल 370 हटने के बाद आज पहली बार कश्मीर जाएंगे आर्मी चीफ बिपिन रावत, सुरक्षा का लेंगे जायजा
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग-
Resolution adopted by Jamiat Ulama-i-Hind at their general council meeting in Delhi reiterates 'that Kashmir is an integral part of India and that all Kashmiris are our compatriots. Any separatist movement is harmful not only for the country but for people of Kashmir as well.' pic.twitter.com/ItdT23Hi5p
— ANI (@ANI) September 12, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की. यह मुलाकात देश की राजधानी दिल्ली स्थित RSS के कार्यालय 'केशव कुंज' में संपन्न हुई थी.
दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान दोनों के बीच हिन्दू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने और मॉब लिंचिंग सहित कई मसलो पर चर्चा हुई थी.