Gurmeet Ram Rahim Real Or Fake: जेल में बंद राम रहीम असली या नकली? हाई कोर्ट ने कहा- यह सिर्फ फिल्मों में संभव
राम रहीम (Photo Credits : Twitter)

Dera Sacha Sauda Ram Rahim: पेरोल से जेल से बाहर आया राम रहीम असली है या नकली, इसकी जांच को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में आज सुनवाई हुई. चंडीगढ़, पंचकूला और अंबाला के कुछ श्रद्धालुओं ने शक जताया कि उत्तर प्रदेश के बागपत में आश्रम में पहुंचा राम रहीम नकली (Ram Rahim Fake) है, जिसके हाव-भाव उनके असली गुरु राम रहीम जैसे नहीं हैं. यह भी पढ़ें- रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख Gurmeet Ram Rahim को मिली 21 दिन की फरलो, हरियाणा के जेल मंत्री बोले- यह हर कैदी का अधिकार है

साध्वी यौनशोषण मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को नकली बताने वाली याचिका को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. गुरमीत राम रहीम इन दिनों पैरोल पर है अपने यूपी के बागपत स्थित डेरे में हैं.

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा "लगता है कि तुम लोगों ने कोरोना महामारी के दौरान कोई फिक्शन फिल्म देखी है, इसलिए ऐसी याचिका डाली है. कोर्ट में दलील देते हुए याचिकाकर्ता के वकील ने कहा "राम रहीम वीडियो में बोल रहे हैं कि उनकी एक इंच हाइट बढ़ गई है. 50 साल की उम्र के बाद लंबाई कैसे बढ़ सकती है." इसपर जज ने कहा "लंबाई बढ़ाई है या नहीं, इससे आपको क्या फर्क पड़ता है." इसके बाद कोर्ट ने जुर्माना लगाकर याचिका खारिज कर दी.

डेरे की तरफ से पेश हुए वकील जितेंद्र खुराना ने कोर्ट में कहा कि ये एक पार्टिकुलर ग्रुप है जो जानबूझकर इस तरह की याचिका लगाता है. 2019 में भी इन्होंने ऐसी एक याचिका डाली थी जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 50000 का जुर्माना लगाया था. आपको बता दें कि चंडीगढ़ के अशोक कुमार ने यह याचिका डाली थी. अब उनका कहना है वो सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे.

गुरमीत राम रहीम वर्तमान में 2002 में अपने प्रबंधक की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और 2017 में दो महिलाओं के बलात्कार के लिए भी दोषी ठहराए गया था. वह बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 2017 से हरियाणा की जेल में बंद है. इससे पहले वह बीमार मां से मिलने की उसकी अर्जी समेत विभिन्न कारणों से चार बार जेल से रिहा हो चुका है.