राजनाथ सिंह के टोक्यो पहुंचने पर लगे 'वंदे मातरम' और 'जय श्रीराम के नारे', देखें वीडियो
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जापान और दक्षिण कोरिया की पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर है. इसी कड़ी में राजनाथ सिंह मंगलवार को जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद भारतीयों ने 'वंदे मातरम','भारत माता की जय और जय श्री राम के नारें लगाए. जिसका वीडियो फिलहाल तेजी से वायरल हो गया है. बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है.
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जापान और दक्षिण कोरिया की पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर है. इसी कड़ी में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मंगलवार को जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद भारतीयों ने 'वंदे मातरम' (Vande Mataram),'भारत माता की जय (Bharat Mata ki Jai) और जय श्री राम (Jai Sri Ram) के नारें लगाए. जिसका वीडियो फिलहाल तेजी से वायरल हो गया है. बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है. न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो में आप साफ देख सकते है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) के टोक्यो (Tokyo) पहुंचते ही वहां मौजूद लोग नारें लगाना शुरू कर देते है. इस दौरान रक्षामंत्री उनका अभिवादन मुस्कराते हुए करते दिखाई पड़ रहे है.
बता दें कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान आज दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में डिफेंस डायलॉग के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कभी भी आक्रामक नही रहा लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह अपनी रक्षा करने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल करने से हिचकिचाएगा. यह भी पढ़े-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे जापान, टोक्यो में पीएम शिंजो आबे से की मुलाकात
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जब भी विदेश जाते है अक्सर कई मौकों पर वहां मौजूद भारतीय उनका इसी तरह नारा लगाकर स्वागत करते है.
ज्ञात हो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इससे पहले सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान (Pakistan) के पास जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री से कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) खत्म करने से वहा के स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा.