Jagannath Puri Rath Yatra 2020: कोरोना संकट के बीच रथयात्रा की खास तैयारी, तीनों रथों के रंग वाले मास्क पहनेंगे श्रीमंदिर के सेवक
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा (Photo Credits : Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच श्रीमंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी की वजह से सेवकों की सुरक्षा के लिए सभी सेवकों को मास्क मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए श्रीमंदिर प्रशासन ने पांच हजार मास्क (Mask) तैयार करने के लिए एक पत्र लिखकर सरकारी संस्‍था बयनिका से अनुरोध किया है. श्रीमंदिर प्रशासन द्वारा पत्र मिलने के बाद सरकारी संस्‍था बयनिका मास्क बनाने की प्रक्रिया में जुट गई है.

खबर के अनुसार तीनों रथ में लगाए जाने वाले प्रकार के रंगों के ही डिजाइन में मास्क भी बनाए जाएंगे. देश में धूमधाम से मनाई जाने वाली श्री जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा 23 जून को है. बता दें कि विश्व भर में कहर ढा रही कोरोना महामारी की वजह से इस बार पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन ने भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है. क्योंकि पुरी में जब यात्रा निकलती है, तो लाखों लोग शामिल होते हैं, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की बड़ी आशंका थी.

यह भी पढ़ें- रथयात्रा के बारे में फैसला ओडिशा सरकार लेगी, रथ निर्माण की अनुमति दी :गृह मंत्रालय

इसके अलावा भगवान श्री जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन इस बार यात्रा के बजाय लोगों को फेसबुक पर होंगे. बता दें कि हर साल पुरी की तर्ज पर आषाढ़ मास की शुक्लपक्ष की द्वितीया को यात्रा निकलती है. देश में इस बार यह तिथि 23 जून को पड़ रही है.