आंध्र प्रदेश में 30 मई को जगन मोहन रेड्डी लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, सीनियर ब्यूरोक्रेट्स ने की मुलकात
वाई एस जगनमोहन रेड्डी ( फोटो क्रेडिट- आईएएनएस )

आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना में वाईएसआर कांग्रेस शानदार जीत. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश में 175 सदस्यीय वाले विधानसभा में 151 सीटें जीत ली है और साथ ही इसने 25 में से 22 लोकसभा सीटें भी अपने नाम कर ली है. इस जीत के बाद अब जगन मोहन रेड्डी 30 मई को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ. इसी के साथ वाईएसआर कांग्रेस राज्य में पहली बात सत्ता की कमान संभालेगी.

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को शानदार जीत की ओर स्पष्ट बहुमत मिलता देखने के बाद कई नौकरशाहों ने पार्टी अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी से तेदेपल्ली स्थित उनके आवास शाम में मुलाकात की. इस बार के चुनाव तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन.चंद्रबाबू नायडू के बेटे नरा लोकेश विधानसभा चुनाव हार गए थे.

यह भी पढ़ें:- मुरली मनोहर जोशी ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत, कहा- बीजेपी में बुजुर्गों का होता है सम्मान

बता दें जगन मोहन रेड्डी कि पार्टी के इस जीत के आंकड़े को आंध्र प्रदेश के इतिहास का नया अध्याय बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रचंड बहुमत के साथ एक भारी जिम्मेदारी भी आती है. उन्होंने वादा किया, मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. रेड्डी ने आंध्र प्रदेश की जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे और हर जरूरत पूरा करने की कोशिश करेंगे ताकि इतिहास खुद को दोहरा सकें. इस दौरान वह अपने पिता राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्री कार्यकाल का हवाला दे रहे थे.