जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया- सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने मंगलवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया. यह मुठभेड़ अवंतीपोरा (Awantipora) के बाहरी इलाके में मंगलवार तड़के हुई. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा के बाहरी इलाके में एनकाउंटर हुआ जिसमें एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. आतंकी के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ. आतंकी की पहचान की जा रही है. सेना द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा के बाहरी इलाके में एनकाउंटर हुआ जिसमें एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. आतंकी के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ. आतंकी की पहचान की जा रही है. सेना द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Air Force Day 2019: वायुसेना दिवस और दशहरा के मौके पर आज देश को मिलेगा पहला राफेल, तीनों सेना प्रमुखों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि.

अवंतीपोरा में एक आतंकी ढेर-

वहीं रविवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला (Baramulla) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammad) के एक सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. सेना ने पुख्ता सूचना के आधार पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश के एक सक्रिय आतंकी को धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आतंकी का नाम मोहिसन मुस्ताक है, मोहसिन 21 अगस्त को जैश में शामिल हुआ था.

भारतीय सेना घाटी में लगातार आतंकियों का सफाया कर रही है. वहीं एलओसी पर भी सेना पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दे रही है. नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया. हालांकि इस सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को भी गिरफ्तार किया.