जम्मू-कश्मीर: शोपियां के पिंजौरा इलाके में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. काफी देर चली फायरिंग के बाद 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. यह मुठभेड़ पिंजौरा (Pinjora) इलाके में चल रही है.

सेना के जवान (Phtoto Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में सोमवार सुबह एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि यह मुठभेड़ पिंजौरा (Pinjora) इलाके में चल रही है. सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी प्राप्त करने के बाद एक इलाके को घेरा और सर्च अभियान चलाया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. काफी देर चली फायरिंग के बाद 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. आतंकियों द्वारा गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया. अभियान अभी जारी है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा से बरामद किया हथियारों का जखीरा. 

मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर-

पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों और पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर फारूक अहमद भट्ट समेत पांच आतंकियों को शोपियां में मार गिराया. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के रेबन इलाके में तलाशी अभियान के लिए घेराबंदी शुरू कर दी.

ऑपरेशन में तलाशी के दौरान छुपे हुए आतंकवादियों ने खोजी दस्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी. 12 घंटे की मुठभेड़ के बाद पांच आतंकवादी मारे गए. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को कोई क्षति नहीं हुई है.

Share Now

\