जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा पुलिस (Kupwara Police) ने 10 ग्रेनेड (Grenades) 4 वायरलेस सेट और 200 गोलियों के साथ एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया. वहीं अब इस मामलें की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. कुपवाड़ा पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद जाल बिछाया था. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए उन्होंने हथियारों का जखीरा और आतंकियों के सहोयगी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सोमवार को नियंत्रण रेखा के पार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश के दौरान पाकिस्तान के तीन आतंकवादीयों को ढेर कर दिया हो.
वहीं कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. अगर नजर डालें तो पिछले कुछ सप्ताह के भीतर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इससे पहले हिजबुल और जैश के आतंकी समूह ने अपनी कार पर 40 से 45 किलोग्राम का आईईडी लेकर सुरक्षाबलों के काफिले पर फिदायीन हमला करने वाले थे. लेकिन सही समय पर जानकारी मिलने और सुरक्षाबलों की सुझबुझ ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था.
ANI का ट्वीट:-
Jammu and Kashmir: Kupwara Police have arrested a terrorist associate with 10 grenades, 4 wireless sets and 200 bullets pic.twitter.com/RdTZxoc7N0
— ANI (@ANI) June 1, 2020
गौरतलब हो कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडरों समेत कई आतंकवादियों को ढेर करके बड़ी सफलता हासिल की है. लेकिन खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि यह संगठन फिर से सक्रिय हो रहा है और उसने घाटी में 10 दिनों के अंदर कई आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाई है. खुफिया एंजेसियों का कहना है कि वे बड़े पैमाने पर आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं और वे सुरक्षा बलों को निशाना बनाएंगे. (एजेंसी इनपुट)