Hoax Bomb Threats: एयरलाइन्स को बम से उड़ाने की झूठी धमकियों पर आईटी मंत्रालय का एक्शन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को जारी किया अहम निर्देश
भारत सरकार ने हवाई जहाजों को मिल रही लगातार फर्जी बम धमकियों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए अहम निर्देश जारी किया है. सरकार ने कहा है कि वे ऐसी गलत जानकारी को तुरंत हटाएं, जो सार्वजनिक व्यवस्था और राज्य की सुरक्षा को खतरे में डालती है.
Hoax Bomb Threats: भारत सरकार ने हवाई जहाजों को मिल रही लगातार फर्जी बम धमकियों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए अहम निर्देश जारी किया है. सरकार ने कहा है कि वे ऐसी गलत जानकारी को तुरंत हटाएं, जो सार्वजनिक व्यवस्था और राज्य की सुरक्षा को खतरे में डालती है. शनिवार को जारी इस निर्देश में सरकार ने एलन मस्क के X और मेटा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से आग्रह किया कि वे उचित सावधानी बरतें और ऐसे भ्रामक संदेशों को अपने प्लेटफॉर्म पर फैलने से रोकें. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, फर्जी बम धमकियां आमतौर पर गलत जानकारी होती हैं, जो न केवल सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ती हैं बल्कि हवाई सेवाओं को भी बाधित करती हैं. इन धमकियों के कारण विमानों की उड़ान में देरी और आपातकालीन लैंडिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं.
जानकारी के अनुसार, भारतीय एयरलाइनों को एक हफ्ते के भीतर 100 से ज्यादा फर्जी बम धमकियां मिलीं, जिससे यात्रियों और हवाई अड्डों पर अफरातफरी मच गई.
ये भी पढें: Flight Bomb Threat: शुक्रवार को 25 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली
मंत्रालय ने कहा, "सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे फर्जी बम धमकी वाले संदेश प्रसारित न हों." इसके साथ ही, सोशल मीडिया कंपनियों को आईटी नियम, 2021 के तहत अपनी जिम्मेदारियां निभाने और ऐसी गलत जानकारी को जल्द से जल्द हटाने या उसे ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, 2023 में लागू हुई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह भी जिम्मेदारी है कि वे ऐसे किसी भी अपराध की रिपोर्ट करें, जो देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता, सुरक्षा, या आर्थिक सुरक्षा को खतरे में डालता हो.
इन फर्जी बम धमकियों को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कड़ी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार इन गलत गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.